
जिला गंगा समिति व वृक्षारोपण समिति एंव जिला पर्यावरण समिति की संयुक्त बैठक हुई संपन्न
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति, जिला वृक्षारोपण समिति एंव जिला पर्यावरण समिति की संयुक्त बैठक जिला पंचायत सभागार में आज दिन सोमवार को सम्पन्न हुई । इस बैठक में उपरोक्त समितियो में प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी ने जिलाधिकारी व समस्त सदस्यगण का स्वागत करते हुए , समिति के प्रगति योजनाओ पर प्रकाश डाला। इस बैठक में जिलाधिकारी ने पिछली बैठक की कार्यवाही समीक्षा करते हुए , जिला गंगा समिति में ‘घाट पर हाट‘ घाट पर योगा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम , नमामी गंगा योजनान्तर्गत बनाये गये , एसेट्स , चल रहे कार्योे पर प्रगति, जानकारी ली तथा गंगा ग्राम समिति के गठन की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने जिला पंचायत राज अधिकारी से गंगा नदी में गिरने वाले ग्राम पंचायतो के नालो की सूचीबद्धता करते हुए , उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होने मा0 शिक्षा परिषद द्वारा पौधरोपण के पश्चात कम जीयो टैगिंग होने पर नाराजगी व्यक्त की गयी तथा जिन-जिन विभागो द्वारा पौधरोपण पश्चात जीओ टैगिग अभी तक नही की गयी , उसे जल्द से जल्द पूरा कराने तथा वृक्षारोपण समिति की टीम गठित कर उसका सत्यापन कराने का निर्देश दिया । इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता , डी एफ ओ गाजीपुर, समस्त ई0 ओ0 नगर पालिका/पंचायत, अधीसाशी अभियन्ता जल निगम, एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।
रिपोर्टर संवाददाता –