समस्त संस्थायें निम्नलिखित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें – रामनगीना यादव
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – जिला समाज कल्याण अधिकारी रामनगीना यादव ने बताया कि छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत पूर्व दशम एवं दशमोत्तर शासनादेश दिनांक 02 मई, 2022 के द्वारा वर्ष 2022-23 हेतु छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत समय-सारिणी शासन द्वारा निर्गत की गयी है। जनपद के समस्त संस्थायें निम्नलिखित कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे। जिसमें कक्षा-09 – 10 के छात्र-छात्राओं द्वारा आनलाईन आवेदन किये जाने का दिनांक 02 जुलाई से 07 अक्टूबर 2022 तक, कक्षा 11 – 12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं के नवीन (फ्रेस) तथा नवीनीकरण अवशेष (त्मदमूमस) के छात्र/छात्राओं द्वारा आनलाईन आवेदन की तिथि दिनांक 08 जुलाई से 07 नवम्बर, 2022 तक, कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं के नवीन (फ्रेस) तथा नवीनीकरण अवशेष (त्मदमूमस) के छात्र द्वारा किये गये आनलाईन आवेदन में हुई त्रुटियॉ (आय, जाति प्रमाण पत्र का क्रमांक तथा आवेदन का क्रमांक) को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र लखनऊ द्वारा छात्रवृत्ति के पोर्टल पर स्टूडेंट सेक्सन में प्रदर्शित के लिए छात्र द्वारा आनलाईन आवेदन पूर्ण करने तथा फाइनल प्रिंट आउट निकालने से पूर्व 03 कार्यवा दिवसों में जमा किये जाने, कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं के नवीन (फ्रेस) तथा नवीनीकरण अवशेष (त्मदमूमस) केे आनलाईन आवेदन पत्र की हार्डकापी छात्र/छात्राओं द्वारा वांछित संलग्नकों सहित शिक्षण संस्थान में जमा किया जाने का दिनांक 10 नवम्बर, 2022 तक आनलाईन आवेदन पत्र छात्रवृत्ति की वेबसाइटhttp: scholarship .up.gov.in पर किया जायेगा।
रिपोर्टर संवाददाता –