
महिला शिक्षक संघ के नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली पर शांतिपूर्ण पदयात्रा निकाला गया
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – गांधी जयंती के अवसर पर आज दिन रविवार को प्रांतीय कार्यकारिणी , राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद एवं उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ व संबंधित समस्त संगठन के द्वारा पुरानी पेंशन बहाल किए जाने के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय महुआबाग से गांधी पार्क आमघाट तक शांतिपूर्ण पदयात्रा निकाला गया । तत्पश्चात पदयात्रा के बाद गांधी जी के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर माल्यार्पण किया गया । तथा अपने इस मांग को मुख्यमंत्री तक प्रेषित करने के लिए जिलाधिकारी को प्रेषित भी किया । जिनके प्रतिनिधि तहसीलदार गाजीपुर ने महिला शिक्षक संघ एवं सहयोग करने वाले संगठन के द्वारा पत्र लेकर आश्वस्त कराया की आपके इस मांग को पहुंचाया जाएगा । जिसमें इस ज्ञापन के दौरान शिक्षक कर्मचारी मांग करता है कि राज्य कर्मचारियों शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों द्वारा अपना पूरा जीवन प्रदेश के विकास एवं योजना के क्रियान्वयन में अर्पित करने के उपरांत उन्हें एवं उनके परिवार को बेसहारा छोड़ना न्याय संगत नहीं है । तथा इन्हें भी समाज में सम्मान पूर्वक जीवन जीने का हक मिलना चाहिए । इस मौके पर (जिलाध्यक्ष) प्रीति सिंह , विशिष्ट बीटीसी शिक्षक के (जिलाध्यक्ष) अनंत सिंह , दुर्गेश प्रताप सिंह , मृतक आश्रित संघ के जिलाध्यक्ष सौरभ द्विवेदी , अटेवा संघ से पीयूष , बबीता पांडे , शीला सिंह , (कोषाध्यक्ष) गायत्री राय , सुप्रिया जयसवाल (मीडिया प्रभारी) एवं समस्त ब्लॉकों के अध्यक्ष किश्वर सुल्ताना , गीता वर्मा , सुमन गुप्ता , सरोज भारती , सदर ब्लाक अध्यक्ष रिंम्पू सिंह , अपराजिता सिंह , आरती यादव , रिचा सिंह , सुशीला विश्वकर्मा , अर्चना राय , श्रद्धा सुमन चौहान , आदि लोग मौजूद रहे ।
रिपोर्टर संवाददाता –