
श्री दुर्गा पूजा कमेटी बिहरा का ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि द्वारा फिता काटकर किया गया उद्घाटन
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर बिरनो थाना क्षेत्र के बिहरा में श्री दुर्गा पूजा कमेटी के तत्वधान में आज दिन सोमवार को अष्टमी के दिन इस पंडाल का उद्घाटन मरदह ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार सिंह उर्फ मंटू भैया ने फीता काटकर किया । जिसके दौरान मां दुर्गा पंडाल में क्षेत्र की समस्त महिलाओं एवं बालक बालिकाओं द्वारा पूजा अर्चना किया गया । इस कार्यक्रम का उद्घाटन के दौरान क्षेत्र के सम्मानित बृजेश सिंह , राजेश चौहान , अवधेश राजभर , गोपाल पांडे , तसौवर अली , रमेश सिंह इत्यादि लोग मौजूद रहे । तथा इस कार्यक्रम के दौरान थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने अपने हमराहियों के साथ निरीक्षण करने भी पहुंचे । इस कार्यक्रम के दौरान श्री दुर्गा पूजा कमेटी के सदस्यों जिसमें (प्रबंधक) केशव प्रसाद यादव , (अध्यक्ष) सोनू बर्नवाल , (संयोजक) विश्राम राम , (संगठन मंत्री) रामाराम , (सचिव) डॉक्टर सीता राम , (महामंत्री) रमेश सिंह , (उपाध्यक्ष) मधुसूदन वर्मा , (सलाहकार) बृजलाल रावत , द्वारा मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया ।
रिपोर्टर संवाददाता –