
शेरपुर में कुश्ती दंगल प्रतियोगिता संपन्न।
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र में विजयदशमी के मौके पर अमर शहीदों के गांव शेरपुर में आज दिन शुक्रवार को कुश्ती दंगल प्रतियोगिता संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ भाजपा नेता पियूष राय ने फीता काटकर किया । इस दंगल प्रतियोगिता में जहां नवोदित पहलवानों की धूम रही , वहीं बड़े नामचीन राष्ट्रीय पहलवानों ने भी अपनी कुश्ती कला का जोरदार प्रदर्शन किया। इस दंगल में बडे़ जोड़ के पहलवानों में 50 हजार की इनामी कुश्ती में भारत केशरी एवं अंन्तराष्टीय पहलवान अभिनायक यादव एवं हरियाणा के गौरव (चिल्लर) के बीच 15 मिनट तक चला मुकाबला भी बराबरी पर छूटा। जिसमें प्रतियोगिता के रोमांचक मुकाबले में गोरखपुर के सतीश पहलवान ने रोहतक हरियाणा के रवि को पटकनी देकर 25 हजार का इनाम प्राप्त किया। हरियाणा के सुमित पहलवान व राष्ट्रीय पहलवान भीम आजमगढ़ का मुकाबला बराबरी पर छूटा। बडे जोड़ की प्रतियोगिता में गोरखपुर के डब्बू पहलवान ने डीएलडब्लू वाराणसी के आसाराम उर्फ जितेंद्र को महज 2 मिनट में धूल चटाई तो वहीं गोरखपुर के जनार्दन पहलवान ने मुहम्मदाबाद के कल्लू पहलवान को पटकनी दी। वहीं डीएलडब्लू के बिपिन ने संदीप को धूल चटाई। फिर जीतेंद्र डी एल डब्लू और राकेश कुमार दिल्ली का मुकाबला बराबरी पर छूटा। बड़े जोड़ के पहलवानों में प़दीप पहलवान दिल्ली एवं मनीष पहलवान रोहतक हरियाणा का मुकाबला बराबरी पर रहा। रेफरी की भूमिका पंकज कुमार एवं राकेश पहलवानों ने निभाई।
रिपोर्टर संवाददाता –