वाराणसी सहोदया स्कूल कॉप्लेक्स के तत्वाधान में इण्टर स्कूल फेस्टा का समापन समारोह सम्पन्न
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर / वाराणसी – सन्त अतुलानन्द कॉन्वेन्ट स्कूल, कोईराजपुर, हरहुआ, वाराणसी में वाराणसी सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स के तत्वाधान में आज दिन मंगलवार को इण्टर स्कूल फेस्टा का समापन समारोह सम्पन्न हुआ। इस समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में अन्तर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी आशुतोष सिंह जी को पाकर सभी विद्यार्थी जोश, प्रेरणा एवं उत्साह से भर उठे। तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में एशियन बास्केटबॉल चैम्पियनशिप में भारत का ध्वज फहराने वाले रजनीश सिंह जी की उपस्थिति ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिया । तत्पश्चात इस विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ0 नीलम सिंह ने सभी सम्मानित विशिष्ट जन एवं टीम के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस विशिष्ट समारोह में वाराणसी सहित मऊ, चन्दौली एवं अन्य जिलों से कुल 39 विद्यालयों से आये लगभग 400 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।सभी खिलाड़ियों ने समर्पित खेल भावना के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के कर-कमलों से सभी खिलाड़ियों ने मेडल एवं प्रशस्ति-पत्र प्राप्त किया। तथा मुख्य अतिथि ने अपने उद्बबोधन में कहा कि सभी खिलाड़ी अपने आत्म सिद्धि के लक्ष्य को प्राप्त करते हुए , देश का नाम वैश्विक पटल पर अंकित करें एवं राष्ट्र का सम्मान करें । और संस्था के सचिव राहुल सिंह एवं निदेशिका डॉ0 वन्दना सिंह ने आश्वासन दिया कि वे सभी खिलाड़ियों के शारीरिक एवं मानसिक संवर्द्धन हेतु आवश्यक सुविधाओं का विशेष ध्यान रखेंगे एवं उनके सर्वांगीण विकास हेतु सतत् दृढ़ संकल्पित रहेंगे । इस कार्यक्रम में वाराणसी सहोदया के सभी सदस्य विद्यालयों एवं विभिन्न खेलों के अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं कोच भी उपस्थित थे । सम्पूर्ण कार्यक्रम फिजिकल एजुकेशन विभाग के विभागाध्यक्ष श्री काशीनाथ सिंह के निर्देशन में सम्पन्न हुआ एवं संचालन श्री जीतेन्द्र पाण्डेय एवं सुश्री अराधना सिंह द्वारा किया गया ।
रिपोर्टर संवाददाता –