गाजीपुर में सबसे शानदार हॉस्पिटल का भव्य शुभारंभ
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – मां कवलपति हॉस्पिटल एवं मैटनिटी व रिसर्च सेंटर शास्त्री नगर का उद्घाटन ओंकार सिंह ने फीता काटकर किया । जिसमें डायरेक्टर डॉ. बीती सिंह ने बताया कि चेस्ट, थायराइड , शुगर , पेट दर्द व स्त्री रोग संबंधित उपचार की सुविधा उपलब्ध है । तथा गंभीर रोगियों के लिए आई.सी.यू. भी उपलब्ध है । तत्पश्चात डॉ. स्वतंत्र सिंह ने बताया कि प्रत्येक मंगलवार को निःशुल्क ओपीडी चलाई जा रही है ।समय-समय पर निःशुल्क चिकित्सा कैंप भी लगाया जाएगा एवं डॉक्टर बीती सिंह का कहना है कि यहां इस हॉस्पिटल में 24 घंटे के लिए स्वास्थ्य संबंधित सेवाएं उपलब्ध रहेगा एवं इस हॉस्पिटल में सैनिक के लोगों एवं उनके परिवार से जुड़े लोगों को बिल्कुल निःशुल्क ओपीडी सेवाएं भी उपलब्ध है । इस कार्यक्रम में (पूर्व चेयरमैन) अरुण सिंह, डॉ. डी.पी. सिंह , ए.के. मौर्य , डॉ. आर.ए. मौर्य , राजकुमार चौबे , डॉ. सुनील यादव इत्यादि लोग मौजूद रहे ।
रिपोर्टर संवाददाता –