गाजीपुर:भैंस चोरी की लगातार हो रही घटना बिरनो पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुकी है।लाख प्रयास के बाद भी पुलिस के हाथ चोरों तक नहीं पहुंच पा रहे है।क्षेत्र में अब चर्चा हो रहा है कि चोरों के हाथ अब पुलिस से भी लंबे हो गए है।
बिरनो थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में गुरुवार की रात लालजी राजभर की भैंस को अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिया गया।पीड़ित ने बिरनो थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है।थानाध्यक्ष कृपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि गोपालपुर, भवरहा सहित आसपास के गावों में बीते एक महीने में एक दर्जन से अधिक भैंस चोरी की घटना हो चुकी है लेकिन पुलिस के हाथ खाली है।किसी भी भैंस चोरी की घटना का पुलिस ने अभी तक अनावरण नही किया है।जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल है।ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस के रात्रि गस्त न होने से चोरों के हौसले बुलंद है।रात्रि में ग्रामीण रतजग्गा कर पशुओं की रखवाली कर रहे है।ग्रामीणों ने पुलिस से बीते एक माह में हुई भैंस चोरी की घटना के अनावरण की मांग की है।