
बिरनो (गाजीपुर):बिरनो थाना क्षेत्र के बैठौरा गांव में गुरुवार की दोपहर दहेज के लिए विवाहिता निशा यादव(25) को गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की तैयारी कर रही है।
मृतिका के भाई जयहिंद यादव ने मृतिका के पति निर्मोहन यादव,ससुर चंद्रिका यादव और सास गंगा देवी के खिलाफ दहेज हत्या का नामजद तहरीर दिया है।थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपित चंद्रिका यादव और निर्मोहन यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है।
गौरतलब है कि 26 जुलाई 2018 को बसेवां गांव थाना शादियाबाद निवासी राधेश्याम यादव ने अपनी पुत्री निशा की शादी बिठौरा गांव निवासी चंद्रिका यादव के पुत्र निर्मोहन यादव से हिंदू रीति रिवाज के साथ की।
मृतिका के भाई जयहिंद यादव ने बताया कि शादी के बाद से ही मेरी बहन के ससुर चंद्रिका यादव, सास गंगा देवी और पति निर्मोहन यादव दहेज के लिए बराबर मारा पीटा करते थे।शादी के बाद 2 वर्ष निशा अपने मायके में रही।गुरुवार की सुबह निशा अपने बुआ के घर से शादी समारोह में सारिख होकर वापस बेठौरा अपने ससुराल आई।आरोप है कि निशा को मारपीट कर उसका गला दबाकर उसके पति, सास ,ससुर ने हत्या कर दिया।