गाजीपुर: कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के महूवारी गांव निवासी एक विवाहिता अपने पति, सास, ससुर सहित पांच लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। महूवारी गांव निवासी विजय शंकर गुप्ता अपनी पुत्री सुनीता गुप्ता की शादी वर्ष 2012 में धूमधाम के साथ जितेंद्र गुप्ता निवासी मोहम्मदाबाद कोतवाली के बताशा मौजा कस्बे में किया था। सुनीता गुप्ता की तहरीर के अनुसार जितेंद्र गुप्ता शादी के बाद से ही शराब पीकर नशे में धूत रहता है उसके माता-पिता और भाई भोजाई सब मिलकर मुझे ही मारते हैं पीटते हैं और धमकी देते हैं कि तुम यह सब बर्दाश्त करती रहो ।काफी समय बीत गया लेकिन जितेंद्र गुप्ता व उनका पूरा परिवार मुझे मारता पीटता रहा तब मैं थक हार कर मुकदमा दर्ज करा रही हूं। पुलिस ने सुनीता गुप्ता के तहरीर पर पति जितेंद्र गुप्ता ,ससुर दीनानाथ गुप्ता , सास सरस्वती देवी, देवर धर्मेंद्र गुप्ता के साथ देवरानी पूजा गुप्ता के खिलाफ घरेलू हिंसा के साथ मारपीट एवं दहेज का मुकदमा दर्ज कराया है इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह यादव ने बताया कि सुनीता गुप्ता के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है शीघ्र गिरफ्तारी भी की जाएगी आपको बता दें कि सुनीता गुप्ता के दो पुत्र क्रमशः 6 वर्ष और 8 वर्ष हैं दोनों पुत्र मां के साथ ननिहाल से रहते हैं ।