गाजीपुर। अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन राम कुमार ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में चुनाव कार्यालय व जनपद नियंत्रण कक्ष का उद्घाटन फीता काटकर किया गया। इसके बाद पुलिस अधिकारियों और थानाध्यक्षों के साथ अपराध गोष्ठी समीक्षा की। समीक्षा गोष्ठी में समस्त क्षेत्राधिकारियों और थाना प्रभारीयों से उनके थाना क्षेत्र की स्थिति, अपराध की प्रवृत्ति और क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की।जनपद की सीमा बिहार बॉर्डर से सटे होने के कारण उत्पन्न होने वाली समस्याओं जैसे अवैध शराब की तस्करी और मादक पदार्थों की तस्करी आदि की रोकथाम के लिए संबंधित अफसरों और थाना प्रभारीयों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने समस्त थाना प्रभारीयों को क्षेत्र में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए एवं पुलिस का व्यवहार जनता के प्रति अच्छा रखने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गुंडो को किसी भी तरह से बक्सा नहीं जाए। अपने क्षेत्र में होने वाली गतिविधियों पर पूरा ध्यान रखें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेंद्र, पुलिस अधिकारी ग्रामीण बलवंत, सभी सर्किलों के क्षेत्राधिकारी तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थें।