रेवतीपुर ब्लाक में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
प्राथमिक विद्यालय नौली पर बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अध्यापकों ने किया साफ-सफाई
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आज दिन शनिवार को रेवतीपुर ब्लाक में आकस्मिक 4 विद्यालयों का निरीक्षण किया गया । जिसमें सर्वप्रथम प्राथमिक विद्यालय तिलवा का निरीक्षण किया गया । जहां नामांकन 110 के सापेक्ष केवल 60 छात्रों की उपस्थिति पाई गई , जिसमें (प्रधानाध्यापक) सत्येंद्र राय और (सहायक अध्यापक) अजीत खरवार हस्ताक्षर बनाकर अनुपस्थित पाए गए थे । तथा इस विद्यालय में काफी अब्यस्था पाये जाने के बाद दूरभाष पर वार्तालाप कर प्रधानाध्यापक को बुलाया गया । और विद्यालय की किसी भी पंजिका को पूर्ण नहीं पाया गया ।उपर्युक्त सारी कमियों को दूर करने के निर्देश के साथ (प्रधानाध्यापक) सत्येंद्र राय एवं (सहायक अध्यापक) अजित खरवार के अनुपस्थिति का वेतन बाधित कर दिया गया। इसके पश्चात उच्च प्राथमिक विद्यालय नवली, प्राथमिक विद्यालय नवली (प्रथम) एवं नवली (द्वितीय) का निरीक्षण किया गया । तत्पश्चात वहां भी कम उपस्थिति को लेकर के चेतावनी जारी किया गया एवं कमियों को पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। प्राथमिक विद्यालय नौली (प्रथम) के विद्यालय प्रांगण में गंदगी होने के कारण बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित सभी अध्यापकों ने साफ सफाई किया ।
रिपोर्टर संवाददाता –