नर्स ने बरेसर थाने पर तैनात सिपाही को शारीरिक शोषण का लगाया आरोप
शादी का झांसा देकर आर्थिक व शारीरिक शोषण कर रहा था सिपाही
शिकायत मिलने पर पुलिस ने गंभीरता पूर्वक जांच में जुटी
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – जहां एक नर्स ने सिपाही पर शारीरिक व आर्थिक शोषण करने का आरोप लगया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नर्स ने बताया कि बरेसर थाने पर तैनात एक सिपाही ने मुझसे शादी का झांसा देकर आर्थिक व शारीरिक शोषण कर रहा था। जबकि आरोपी सिपाही ग़ाज़ीपुर के बरेसर थाने पर तैनात है। नर्स का आरोप है कि आरोपी सिपाही अपने भाई के इलाज के सिलसिले में उससे मिला था। इसी दौरान दोनों में नजदीकियां बढ़ी और बातचीत शुरू हो गई । आरोप है कि शादी का झांसा देकर सिपाही ने पीड़िता का आर्थिक और शारीरिक शोषण किया। कुछ दिन बाद में आरोपी सिपाही ने शादी करने से इनकार कर दिया। जिसकी पीड़िता ने मामले की शिकायत एसपी से की है। फिलहाल शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। जब इस घटना किये सिपाही से संपर्क करना चाहा तो उनका मोबाइल फोन बंद रहा । जबकि इस घटना से पुलिस विभाग में खलबली मचा हुआ है ।
रिपोर्टर संवाददाता –