
गाज़ीपुर:पुलिस अधीक्षक रोहन पी0 बोत्रे का स्थानांतरण शुक्रवार की रात हो गया।ग़ाज़ीपुर के अब पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह होंगे।रोहन पी0 बोत्रे का स्थानांतरण पुलिस महानिदेशक कार्यालय (प्रतीक्षारत ) पर हुआ है।4 माह में ही एसपी रोहन पी0 बोत्रे का स्थानांतरण वो भी पुलिस महानिदेशक कार्यालय(प्रतीक्षारत)पद पर होना जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।चर्चा है कि इनके कार्यप्रणाली की शिकायत लगातार मुख्यमंत्री तक जिले के प्रतिनिधि कर रहे थे।जिसका संज्ञान लेकर सासन ने इन्हें प्रतीक्षारत सूची में रखा है।नवागत पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह बिजनौर में एसएसपी सहित पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान ,लखनऊ के पद सेवा कर चुके है।ओमवीर सिंह मूलतः बुलन्दशहर जनपद के निवासी है।