
गाजीपुर : श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष व राष्ट्रीय पार्षद पद्माकर पाण्डेय के पिता बब्बन पांडेय(95) का स्वर्गवास शनिवार को उनके पैत्रिक गांव सिंगेरा में हो गया।बब्बन पांडेय पिछले एक माह से बीमार चल रहे थे।शनिवार की शाम उन्होंने अपने घर पर अंतिम सांस ली।बब्बन पांडेय की मृत्यु की खबर से पत्रकार जगत सहित क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।अंतिम संस्कार रविवार को ग़ाज़ीपुर स्थित श्मशान घाट पर सुबह 10 बजे किया जाएगा।