
गाजीपुर:बिरनो थाने में नवनिर्मित थानाध्यक्ष कार्यालय का शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया।थानाध्यक्ष कृपेंद्र प्रताप सिंह को थाना परिसर के इंटरलॉकिंग कराने का निर्देश दिया।पीस कमेटी की बैठक में जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने कहा कि गाजीपुर में नकल माफियाओं की कमर प्रशासन ने तोड़ दी है।जनप्रतिनिधियों से अपने अगल बगल के अपराधियों को चिन्हित कर पुलिस का सहयोग करने की अपील की।साथ ही साथ पुलिस महकमे को पीड़ित पक्ष के मदद करने की अपील की कहा कि यदि मारपीट के मामले में केवल एग्रेसिव पक्ष की तहरीर लेकर मुकदमा पंजीकृत किया जाए,क्रास मुकदमा पुलिस के द्वारा न दर्ज किया जाय।शुक्रवार को ही पुलिस कप्तान ने पुलिस लाइन में दो कमरे वाला मीडिया सेल का भी उद्घाटन किया कहा कि पुलिस और पत्रकारों के बीच सामंजस्य स्थापित करने के लिए मीडिया सेल कार्यालय बनाया गया है।साथ ही साथ मीडिया सेल के लिए आवश्यक संसाधन भी उपलब्ध कराया गया है।
इस मौके पर एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी, सीओ हितेंद्र कृष्ण,थानाध्यक्ष कृपेंद्र प्रताप सिंह, दुष्यंत सिंह,कमलेश पाल,मुन्ना लाल वर्मा,कुंवर रमेश सिंह पप्पू,राजन सिंह,कालीचरण राजभर,धर्मेंद्र सिंह,गुड्डू गुप्ता,बिनोद गुप्ता,रविन्द्र यादव,लखन राम आदि लोग थे।