
गाजीपुर:गंगा विलास क्रूज से शनिवार की शाम ग़ाज़ीपुर घाट पहुचें विदेशी पर्यटकों का जिला प्रसासन ने जोरदार स्वागत किया।क्रूज पर ही रात्रि विश्राम के बाद रविवार की सुबह सैलानी सुबह आठ बजे लार्ड कार्नवालिस पहुंचे।वहाँ उनको जिला प्रशासन द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया लार्डकॉर्नवालिस घूमने के बाद 32 विदेशी सैलानियों को लेकर क्रूज वाराणसी रवाना हो गया।सुरक्षा के लिए क्रूज और उसके आसपास भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती की गई थी।दोपहर 12बजे क्रूज बाराणसी के लिए रवाना हो गई।सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों के साथ सैलानियों ने सेल्फी भी खिंचाई।